Owaisi on India Alliance: धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का विशिष्ट क्लब है इंडिया गठबंधन! ओवैसी बोले- हमें वहां जाने में कोई रुचि नहीं

Owaisi on India alliance: इंडिया गठबंधन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला किया है, "... यह धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का एक विशिष्ट क्लब है और इस विशिष्ट क्लब में बड़े लोग ही बैठते हैं वहां हमारे जैसे लोगों की कोई ज़रूरत नहीं है और न ही हमें वहां जाने में कोई रुचि है।"

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 04:25 PM IST

Owaisi on India alliance: नईदिल्ली। इस साल छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश स​मेत देश के पांच राज्यों में ​विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन चुनाव के पहले ही कुछ महीने पहले बना इंडिया एलाएंस बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। हालाकि यह एलाएंस पीएम मोदी और भाजपा को हराने के लिए बना है जाहिर है कि इसका पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है लेकिन कुछ क्षेत्रीय दल इस बात को लेकर भी चल रहे थे ​कि विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन लागू होगा। अब ​जब कि विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है तब इस गठबंधन में बिखराव नजर आ रहा है।

इंडिया गठबंधन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला किया है, “… यह धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का एक विशिष्ट क्लब है और इस विशिष्ट क्लब में बड़े लोग ही बैठते हैं वहां हमारे जैसे लोगों की कोई ज़रूरत नहीं है और न ही हमें वहां जाने में कोई रुचि है।”

read more:  MP AAP Candidate List 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की एक और सूची, सागर से इस दिग्गज को बनाया उम्मीदवार

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है “हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था… हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा… मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें…”

समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।”

read more: Sharadiya Navratri 2023 : कब है महाअष्टमी और नवमी, तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें यहां

अखिलेश यादव के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “चुनाव के दौरान ऐसा होता है, हर पार्टी की अपनी महत्वकांक्षा होती है। मैं शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करूंगा कि इन सब को बेहतर ढंग से सुलझाया जाए क्योंकि लोग बहुत लालसा से इस विकल्प की ओर देख रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह की छवि न आए।”