INDIA Alliance News: इंडिया गठबंधन में दरार!.. कांग्रेस पर ममता बनर्जी ने लगाये आरोप.. जानें क्या हैं दीदी की शिकायत
INDIA Alliance News
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को 10-12 लोकसभा क्षेत्रों की ‘अनुचित’ मांग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की।
Bageshwar Baba in Raipur: बागेश्वर सरकार के दरबार पहुंचे CM साय.. की रामायण आरती, लिया आशीर्वाद
पीटीआई के खबर के हवाले से बताया गया हैं कि ममता की पार्टी ने राज्य में कांग्रेस को केवल दो सीट देने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री ने तृणमूल का गढ़ माने जाने वाले जिले बीरभूम की पार्टी इकाई की बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक के दौरान यह बात कही। आंतरिक बैठक के दौरान, उन्होंने जिले की दोनों लोकसभा सीट पर तृणमूल की जीत की आवश्यकता पर जोर देते हुए पार्टी नेताओं से चुनावी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बैठक की जानकारी साझा की और कहा, ‘हमारी पार्टी प्रमुख ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दो सीट की पेशकश की थी लेकिन कांग्रेस कई बार 10-12 सीट की मांग कर चुकी है।” तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है।

Facebook



