Pakistani visas cancelled: भारत के अस्पतालों में पाकिस्तान के मरीज.. 29 अप्रैल तक समेटना होगा बोरिया-बिस्तर, रद्द हो जाएगा मेडिकल वीजा
सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है और वहां रह रहे भारतीयों से शीघ्र स्वदेश लौटने का आग्रह किया है।
India cancelled All Pakistani visas || Image- South China Morning Post
- भारत ने 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए।
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुआ बड़ा फैसला।
- पाक में रह रहे भारतीयों को शीघ्र भारत लौटने की सलाह दी गई।
India cancelled All Pakistani visas: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। गुरुवार को भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे, जबकि अन्य सभी वीजा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों से कहा गया है कि वे अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ दें।
India cancelled All Pakistani visas: यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में लिया गया। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की गई थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, और इसे 2008 मुंबई हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कई और सख्त कदमों की भी घोषणा की थी, जिनमें पाकिस्तान के सैन्य अताशे को निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को स्थगित करना और अटारी-वाघा सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद करना शामिल हैं।
Read More: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
India cancelled All Pakistani visas: विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और विश्वसनीय कदम नहीं उठाता, भारत की ओर से किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है और वहां रह रहे भारतीयों से शीघ्र स्वदेश लौटने का आग्रह किया है।
🚨🇮🇳🇵🇰BREAKING:
India has announced that it is canceling all visas issued to Pakistani citizens. pic.twitter.com/fsCUtvlu9D
— Update NEWS (@UpdateNews724) April 24, 2025

Facebook



