Publish Date - April 24, 2025 / 10:35 PM IST,
Updated On - April 24, 2025 / 10:41 PM IST
Road Accident News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
हादसे में तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए, जांच जारी
शिवम दत्त तिवारी/सागर: Road Accident in Sagar मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident in Sagar मिली जानकारी के अनुसार, घटना रहली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा छिरारी चांदपुर रोड पर हुआ है। हालांकि हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुटी गई है। फिलहाल किसी वजह से ये हादसा हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।