भारत ने अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की

भारत ने अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की

भारत ने अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की
Modified Date: December 9, 2025 / 12:32 am IST
Published Date: December 9, 2025 12:32 am IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की। इस हमले में कई नागरिक मारे गए।

दोनों देशों के बीच झड़प ऐसे समय हुई, जब हफ्तों तक चली लड़ाई को खत्म करने के लिए युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हुए दो महीने से भी कम समय हुआ था।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हमने सीमा पर झड़पों की रिपोर्ट देखी है जिसमें कई अफगान नागरिक मारे गए हैं।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम निर्दोष अफगान लोगों पर ऐसे हमलों की निंदा करते हैं। भारत अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता का दृढ़ता से समर्थन करता है।’

कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने 19 अक्टूबर को युद्धविराम समझौता किया था।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में