भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई

भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई

भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई
Modified Date: March 19, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: March 19, 2025 5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है और उसने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, जिससे जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है।

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए।

 ⁠

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में