इंडिया गेट प्रदर्शन: छह आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
इंडिया गेट प्रदर्शन: छह आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यहां एक अदालत को बताया कि प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुछ प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित ‘रेडिकल स्टूडेंट यूनियन’ के समर्थक हैं।
यह दलीलें न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा के समक्ष छह छात्रों से संबंधित मामले में दी गईं, जिन्हें 23 नवंबर को इंडिया गेट से गिरफ्तार किया गया था।
नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने अदालत को बताया, ‘इनमें से कुछ छात्र सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित संगठन रेडिकल स्टूडेंट यूनियन के गाने गाते और उसका समर्थन करते पाए गए।’
पुलिस ने सभी छह आरोपियों की सात दिन की हिरासत मांगी और कहा कि उन्हें पूरे मामले और अगर कोई साजिश है तो उसका पता लगाने के लिए आरोपियों से आगे पूछताछ की जरूरत है।
हालांकि, अदालत ने पुलिस को मामले में अगले तीन दिनों तक आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी।
बुधवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि 10 पुलिसकर्मी जख्मी हुए और तीन प्रदर्शनकारियों के पास से ‘पेपर स्प्रे’ बरामद किया गया।
डीसीपी महला ने कहा, ‘प्रदर्शन के दौरान (मारे गए माओवादी नेता) माडवी हिडमा के बैनर दिखाए गए जिस पर अंग्रेजी में लिखा गया था। वीडियो से पता चलता है कि छात्र इसमें सीधे तौर पर शामिल थे। इनमें से कुछ वही प्रदर्शनकारी हैं जिन्होंने नौ नवंबर को मान सिंह मार्ग को जाम किया था।’’
बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत के दौरान यातनाएं दी गईं और कहा कि वे केवल छात्र हैं जो बिगड़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष

Facebook



