India imposes port ban: भारत ने बांग्लादेश से कुछ सामान के आयात पर बंदरगाह में लगाया प्रतिबंध, जानें क्यों उठाया गया ये कदम

India imposes port ban: आदेश में कहा गया है कि बांग्लादेश से रेडीमेड वस्त्रों का आयात किसी भी भूमि बंदरगाह से नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, इसे केवल न्हावा शेवा और कोलकाता के बंदरगाहों के माध्यम से ही अनुमति दी गई है।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:01 PM IST

India imposes port ban

HIGHLIGHTS
  • नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी माल पर लागू नहीं होंगे प्रतिबंध
  • बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब

नयी दिल्ली: India imposes port ban, सरकार ने शनिवार को बांग्लादेश से रेडीमेड वस्त्र और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों जैसी कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए। यह कदम पिछले महीने बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है।

read more: Guna Gang rape: कार में महिला से गैंगरेप, लिफ्ट देकर चार युवकों ने मिटाई हवस, दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार 

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक अधिसूचना के अनुसार, ये बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर गुजरने वाले तथा नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी माल पर लागू नहीं होंगे। मंत्रालय ने कहा कि अधिसूचना में ‘बांग्लादेश से भारत में रेडीमेड वस्त्र, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि जैसे कुछ सामान के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाए गए हैं।’

read more: पिंपरी चिंचवड़ में नगर निगम अधिकारियों ने नदी किनारे बने 36 अवैध बंगले गिराये

आदेश में कहा गया है कि बांग्लादेश से रेडीमेड वस्त्रों का आयात किसी भी भूमि बंदरगाह से नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, इसे केवल न्हावा शेवा और कोलकाता के बंदरगाहों के माध्यम से ही अनुमति दी गई है।