CLOSED

India Live News 13 June 2023: ‘…सब जानते हैं, भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है’, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख का बड़ा बयान

India Live News 13 June 2023: Everyone knows BJP is a party of liars महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है।

India Live News 13 June 2023: ‘…सब जानते हैं, भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है’, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख का बड़ा बयान

India Live News 13 June 2023: Everyone knows BJP is a party of liars

Modified Date: February 7, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: June 13, 2023 6:57 am IST

India Live News 13 June 2023: मुंबई। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत द्वारा दबाव वाले दावे पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जो कह रहे हैं कि वह एकदम सच होगा। आज CBI, ED का जो दुरुपयोग किया जा रहा है वह सब जानते हैं, भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है।

 

India Live News 13 June 2023: रायपुर। PM Modi distributed appointment letters to 70 thousand youth रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी ने आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इन युवाओं को सरकार ने विभिन्न विभागों में नौकरियां दी है। पीएम मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये अभियान अपने आप में अभूतपूर्व है। प्रतियोगी परीक्षा को पारदर्शी बनाया गया है। ये सभी युवा चुनौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं। हमारे प्रयास से निजी सेक्टरों में रोजगार के अवसर पैदा हुए। भारत अभी ज्यादा स्थिर और ज्यादा मजबूत स्थिति में है।

भोपाल : मध्यप्रदेश के किसानो के लिए बड़ी खबर हैं। प्रदेश के किसानो के खातों में आज फसल बीमा योजना और साथ भी किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित की जाएगी।

दरअसल राजगढ़ में सरकार वृहद् स्तर पर किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन कराने जा रही हैं। इस महाकुम्भ में देश के रक्षमंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में में प्रदेश सरकार डिफाल्टर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं। सरकार किसानो के खातों में फसल बीमा की करीब 2900 सौ करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेगी, साथ ही प्रत्येक किसानो के खातों में किसान सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये भी जमा कराये जायेंगे।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown