भारत वायुसेना के लिए 56 परिवहन विमान खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर के सौदा को अंतिम रूप दे सकता है

भारत वायुसेना के लिए 56 परिवहन विमान खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर के सौदा को अंतिम रूप दे सकता है

भारत वायुसेना के लिए 56 परिवहन विमान खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर के सौदा को अंतिम रूप दे सकता है
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 5, 2021 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) ऐसी संभावना है कि अगले कुछ महीने में भारत वायुसेना के लिए 2.5 अरब डॉलर की लागत से 56 परिवहन विमान खरीदने के बड़े सौदे को अंतिम रूप देगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना को एयरोस्पेस क्षेत्र की बड़ी कंपनी ‘एयरबस’ किसी भारतीय निकाय के साथ मिलकर क्रियान्वित करेगी क्योंकि इसे रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल के व्यापक ढांचे के तहत लागू किया जाएगा।

निर्णयों के अनुसार 16 सी-295 परिवहन विमानों की क्रियाशील दशा में एयरबस द्वारा आपूर्ति की जाएगी जबकि 40 विमानों का भारत में निर्माण किया जाएगा।

 ⁠

सूत्र ने बताया कि विमानों के लिए खरीद प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो गयी है और शीघ्र ही सौदे पर अंतिम निर्णय लिये जाने संभावना है।

एक रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उत्पादन एजेंसी की भागीदारी में एयरबस से 56 सी-295 की खरीद का मामला मंजूरी के स्तर पर है तथा सौदे पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर हो जाने की संभावना है।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में