प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है भारत: चतुर्वेदी
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है भारत: चतुर्वेदी
जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
यहां मीडिया से बातचीत में चतुर्वेदी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। वहीं पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आर्थिक कुप्रबंधन और घोटालों के कारण अर्थव्यवस्था रसातल की ओर जा रही थी।’’
उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर ‘श्वेत पत्र’ जारी किया है। श्वेत पत्र में वर्ष 2004 से 2014 और 2014 से लेकर 2024 के कालखंड की आर्थिक तुलना की गई है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना

Facebook



