India Pakistan War Latest News: भारत ने खोले बगलिहार बांध के गेट, इस वजह से लिया पानी छोड़ने का फैसला

India Pakistan War Latest News: भारत की तरफ से रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं।

India Pakistan War Latest News: भारत ने खोले बगलिहार बांध के गेट, इस वजह से लिया पानी छोड़ने का फैसला

India Pakistan War Latest News/ Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: May 10, 2025 / 08:07 am IST
Published Date: May 10, 2025 7:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की तरफ से रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के गेट खोल दिए हैं।
  • रामबन में भारी बारिश के बाद चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद इसके दरवाजे खोल दिए गए हैं।
  • रामबन समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।

नई दिल्ली: India Pakistan War Latest News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। वहीं उसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की तरफ से लगातर पाकिस्तान के हमलों की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से LOC पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु और चिनाब नदी का पानी रोक दिया था। लेकिन समय-समय पर भारत की तरफ से अलग-अलग बांधो के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War Latest News: भारत-पाक जंग के बीच अमृतसर में पाक ड्रोन का मलबा बरामद, सेना का करारा जवाब जारी

खोले गए बगलिहार बांध के गेट

India Pakistan War Latest News:  इसी कड़ी में भारत की तरफ से रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं। रामबन में भारी बारिश के बाद चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद इसके दरवाजे खोल दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रामबन समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इतना ही नहीं राम बन में बादल फटने से मडस्लाइड की भी घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था, जिसकी वजह से आज डैम के दरवाजे खोलने पड़े। बगलिहार बांध के साथ ही सलाल बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं। एक साथ दो-दो बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: India Pak War Live Updates: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, ध्वस्त किया लॉन्च पैड, यहां देखें वीडियो 

राजौरी के ADDC हुए शहीद

India Pakistan War Latest News:  जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राज कुमार थप्पा की जान चली गई है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War Latest News: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए राजौरी के ADDC, सीएम उमर अब्दुला ने दी श्रद्धांजलि 

पाक ने 26 ठिकानों पर किया हमले का प्रयास

India Pakistan War Latest News:  बताया जा रहा है कि, बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों पर हमला किया था। इन हमलों को को भारत के तरफ से नाकाम किया जा रहा है। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। भारत भी पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War Latest News: हवाई हमले से दहला जम्मू का ये इलाका! जोरदार विस्फोट के बाद उठा धुआं, बजने लगे हवाई सायरन

पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भारत ने किया ध्वस्त

India Pakistan War Latest News:  इतना ही नहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी धमाके का दावा किया गया है। पाकिस्तान में रावलपिंडी में एयरबेस के पास, पंजाब प्रांत के शोरकोट में विस्फोट हुआ है। वहीं, खबर आ रही है कि, भारत ने पाकिस्तान की फ़तेह मिसाइल को ध्वस्त किया है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.