India Pakistan War Latest News: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए राजौरी के ADDC, सीएम उमर अब्दुला ने दी श्रद्धांजलि
India Pakistan War Latest News: पाकिस्तान की तरफ से LOC पर की जा रही गोलीबारी में राजौरी के ADDC शहीद हो गए हैं।
India Pakistan War Latest News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- पाकिस्तान की तरफ से LOC पर की जा रही गोलीबारी में राजौरी के ADDC शहीद हो गए हैं।
- मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
- पाकिस्तान की तरफ से LOC पर लगातार गोलीबारी की जा रही है।
नई दिल्ली: India Pakistan War Latest News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। वहीं उसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की तरफ से लगातर पाकिस्तान के हमलों की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से LOC पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। वहीं इस गोली बारी में राजौरी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के शहीद हो गए हैं।
राजौरी के ADDC हुए शहीद
India Pakistan War Latest News: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राज कुमार थप्पा की जान चली गई है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
Additional Deputy Commissioner of Rajouri, Raj Kumar Thapa, martyred in Rajouri cross-border attack.🙏🙏🙏 pic.twitter.com/l2Kvkd0WuT
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) May 10, 2025
पाक ने 26 ठिकानों पर किया हमले का प्रयास
India Pakistan War Latest News: बताया जा रहा है कि, बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों पर हमला किया था। इन हमलों को को भारत के तरफ से नाकाम किया जा रहा है। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। भारत भी पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं।
पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भारत ने किया ध्वस्त
India Pakistan War Latest News: इतना ही नहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी धमाके का दावा किया गया है। पाकिस्तान में रावलपिंडी में एयरबेस के पास, पंजाब प्रांत के शोरकोट में विस्फोट हुआ है। वहीं, खबर आ रही है कि, भारत ने पाकिस्तान की फ़तेह मिसाइल को ध्वस्त किया है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।

Facebook



