India Railway News: कपिल सिब्बल ने अश्विनी वैष्णव से पूछा सवाल, अब रेलवे ने सफाई दी, बताया इस वजह में चल रही हैं हजारों स्पेशल ट्रेनें

India Railway News: कपिल सिब्बल ने अश्विनी वैष्णव से पूछा सवाल, अब रेलवे ने सफाई दी, बताया इस वजह में चल रही हैं हजारों स्पेशल ट्रेनें

India Railway News: कपिल सिब्बल ने अश्विनी वैष्णव से पूछा सवाल, अब रेलवे ने सफाई दी, बताया इस वजह में चल रही हैं हजारों स्पेशल ट्रेनें

India Railway News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: November 9, 2025 6:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "कपिल सिब्बल के सवाल पर रेलवे ने सफाई दी
  • स्पेशल ट्रेनें किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं
  • अनिर्धारित ट्रेनें भीड़ नियंत्रण के लिए चल रही हैं

नई दिल्ली: India Railway News: वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 3 नवंबर को हरियाणा से बिहार के लिए लगभग 6,000 लोगों को लेकर चार स्पेशल ट्रेनें चलीं। सिब्बल ने इसे लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि या तो ये बिहार के वास्तविक मतदाता थे या फिर किसी योजनाबद्ध ऑपरेशन’ का हिस्सा। मैं अश्विनी वैष्णव से पूछना चाहता हूं कि ये स्पेशल ट्रेनें क्यों चलाई गईं।

12,000 स्पेशल ट्रेनें केवल त्योहारी सीजन में (Indian Railways update)

सिब्बल के इस बयान के बाद रेलवे मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी साझा करते हुए सफाई दी। मंत्रालय ने कहा कि त्योहारी सीजन में रेलवे कुल 12,000 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिनमें से 10,700 निर्धारित हैं और लगभग 2,000 अनिर्धारित ट्रेनें हैं।

स्पेशल ट्रेनें भीड़ नियंत्रण के लिए (India train news)

India Railway News: रेलवे ने यह भी बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन स्तरों पर वॉर रूम संचालित हैं- मंडल, क्षेत्रीय और रेलवे बोर्ड स्तर पर। किसी भी स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ होने पर, रेलवे तुरंत अनिर्धारित स्पेशल ट्रेनें चला देता है। मंत्रालय ने साफ किया कि ट्रेन चलाना किसी विशेष राजनीतिक या योजनाबद्ध उद्देश्य के तहत नहीं बल्कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।