Hindu Jago Padyatra: 5 बच्चे पैदा करने के लिए यति की पदयात्रा, 1 लाख हिंदुओं का संकल्प, यति परमानंद गिरी की परिवार विस्तार यात्रा शुरू

Hindu Jago Padyatra: 5 बच्चे पैदा करने के लिए यति की पदयात्रा, 1 लाख हिंदुओं का संकल्प, यति परमानंद गिरी की परिवार विस्तार यात्रा शुरू

Hindu Jago Padyatra: 5 बच्चे पैदा करने के लिए यति की पदयात्रा, 1 लाख हिंदुओं का संकल्प, यति परमानंद गिरी की परिवार विस्तार यात्रा शुरू

Hindu Jago Padyatra/Image source: IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: November 9, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यति परमानंद गिरी की पदयात्रा
  • 5 या ज्यादा बच्चे पैदा करने का संकल्प
  • 1 लाख लोगों में परिवार वृद्धि और सुरक्षा संदेश

हरिद्वार: Hindu Jago Padyatra:  सनातन धर्म के अनुयायी यति नरसिंहानंद गिरी के शिष्य यति परमानंद गिरी ने आज हरिद्वार से हिंदू जागो, घर बेटी अस्तित्व बचाओ नामक पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा समाज में परिवार और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक एकजुटता का संदेश देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यात्रा की शुरुआत सर्वानंद घाट हरिद्वार से हुई जहां श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने आशीर्वचन दिए।

5 बच्चे पैदा करने का संकल्प (Yati Parmananad Giri)

यति परमानंद गिरी ने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य परिवारों को मजबूत करने, संतुलित परिवार योजना और सामाजिक जागरूकता का संदेश देना है। यात्रा उत्तराखंड से होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों तक जाएगी। इसके दौरान विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोग इसे समर्थन देंगे और लोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे।

यति परमानंद गिरी की पदयात्रा (Sanatan Dharma awareness )

Hindu Jago Padyatra: पदयात्रा के दौरान यति परमानंद गिरी और उनके अनुयायी परिवारों की सुरक्षा, सामाजिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं के महत्व के बारे में लोगों को मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत यति रणसिंहानंद, यति अभयानंद, यति धर्मानंद सहित कई वरिष्ठ धर्मगुरु और स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।