भारत ने एपस्टीन फाइल में प्रधानमंत्री के संदर्भ को सिरे से खारिज किया
भारत ने एपस्टीन फाइल में प्रधानमंत्री के संदर्भ को सिरे से खारिज किया
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत ने जेफरी एपस्टीन से संबंधित जांच फाइलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदर्भ को शनिवार को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘‘एक दोषी अपराधी के तुच्छ चिंतन से अधिक कुछ नहीं’’ करार दिया।
अमेरिकी अधिकारियों ने देह व्यापार के लिए मानव तस्करी में दोषी ठहराए गए एपस्टीन से संबंधित फाइलें शुक्रवार को जारी की गईं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने तथाकथित एपस्टीन फाइलों से एक ईमेल संदेश की खबरें देखी है, जिनमें प्रधानमंत्री और उनके इज़राइल दौरे का जिक्र किया गया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री की जुलाई 2017 में इजराइल की आधिकारिक यात्रा के तथ्य को छोड़कर, ईमेल में किए गए बाकी सभी संकेत एक दोषी अपराधी के तुच्छ चिंतन से अधिक कुछ नहीं हैं, जिन्हें अत्यंत तिरस्कार के साथ खारिज कर दिया जाना चाहिए।’’
यह ईमेल उन फाइलों का हिस्सा है जिन्हें अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया था।
विभाग ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित एक कानून के अनुरूप 35 लाख पृष्ठ और 2,000 वीडियो जारी किए।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


