भारत में संक्रमण के 6,915 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो महीने बाद एक लाख से नीचे

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले.. बीते 24 घंटे में 6,915 केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख से नीचे

भारत में संक्रमण के 6,915 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो महीने बाद एक लाख से नीचे

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 1, 2022/9:53 am IST

नई दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,915 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,31,045 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 60 दिन बाद एक लाख के नीचे आ गई।

पढ़ें- अमूल दूध भी हुआ महंगा..2 रुपए बढ़ाए दाम.. आज से लागू होंगी नई कीमतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटो में 180 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,14,023 हो गई। देश में अभी 92,472 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,129 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.59 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर की बमबारी, घरों, स्कूलों और अस्पतालों के बाद रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना 

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.77 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.11 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 4,23,24,550 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- ‘काचा बादाम’ फेम सिंगर भुबन का एक्सीडेंट..सीने में लगी चोट.. अस्पताल में कराए गए भर्ती

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त, 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर, 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर, 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- 1 मार्च से महंगाई का जोरदार झटका, LPG सिलेंडर हो गया महंगा, 105 रुपए अधिक चुकाने होंगे कीमत

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 180 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 110 और गोवा में 20 मामले सामने आए।

पढ़ें- शख्स ने अपने तीन बच्चों सहित चार लोगों की हत्या की, खुद को भी मारी गोली

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,14,023 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,701, केरल में 65,333, कर्नाटक में 39,950, तमिलनाडु में 38,004, दिल्ली में 26,122, उत्तर प्रदेश में 23,456 और पश्चिम बंगाल में 21,176 लोगों की मौत हुई है।