अमूल दूध भी हुआ महंगा..2 रुपए बढ़ाए दाम.. आज से लागू होंगी नई कीमतें

अमूल दूध भी हुआ महंगा..2 रुपए बढ़ाए दाम.. आज से लागू होंगी नई कीमतें

अमूल दूध भी हुआ महंगा..2 रुपए बढ़ाए दाम.. आज से लागू होंगी नई कीमतें

Amul increased the prices of these products

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 1, 2022 10:38 am IST

Amul Milk Price Increases: नई दिल्ली। LPG सिलेंडर के बाद अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

नई कीमतें तत्काल प्रभाव से 1 मार्च 2022 यानी मंहलवार से लागू हों जाएंगी। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी कल यानी 1 मार्च 2022 से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगी।

 ⁠

पढ़ें- ‘काचा बादाम’ फेम सिंगर भुबन का एक्सीडेंट..सीने में लगी चोट.. अस्पताल में कराए गए भर्ती

अपने प्रेस रिलीज में देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने कहा कि, गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीम 30 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली होगी।

पढ़ें- 1 मार्च से महंगाई का जोरदार झटका, LPG सिलेंडर हो गया महंगा, 105 रुपए अधिक चुकाने होंगे कीमत

देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम क्यों बढ़ाए हैं इसको लेकर भी जानकारी दी है। अमूल ने बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार में बढ़ने वाली लागत के कारण दूध के दामों को बढ़ाया गया है।

पढ़ें- शख्स ने अपने तीन बच्चों सहित चार लोगों की हत्या की, खुद को भी मारी गोली

अमूल ने किसानों की दूध की खरीद की कीमतों में 35 से 40 रुपए प्रति किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

 


लेखक के बारे में