शख्स ने अपने तीन बच्चों सहित चार लोगों की हत्या की, खुद को भी मारी गोली
कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों सहित चार लोगों की हत्या की, खुद को भी मारी गोली
California man kills himself : सैकरामेंटो (अमेरिका), एक मार्च (एपी) कैलिफोर्निया के सैकरामेंटो में एक गिरजाघर में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर कथित रूप से हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
पढ़ें- ताजमहल के ऊपर से गुजरा विमान, पर्यटक रह गए हैरान..सुरक्षा पर उठे सवाल.. CISF से रिपोर्ट तलब
सैकरामेंटा काउंटी शेरिफ कार्यालय के सार्जेंट रॉड ग्रासमैन ने बताया कि अधिकारियों को शाम करीब पांच बजे आर्डेन-आर्केड स्थित गिरजाघर में गोलीबारी की सूचना मिली और मौके पर पहुंचने पर उन्हें संदिग्ध हमलावर सहित पांच लोग मृत मिले।
पढ़ें- भारत ने यूक्रेन की सहायता के लिए बढ़ाए हाथ.. मानवीय सहायता आज करेगा रवाना
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन नाबालिग शामिल हैं, जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम है। एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पढ़ें- Ukraine War Video: रूसी टैंक के सामने निहत्था खड़ा हो गया शख्स.. सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

Facebook



