भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, हादी की हत्या की गहन जांच की मांग की

भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, हादी की हत्या की गहन जांच की मांग की

भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, हादी की हत्या की गहन जांच की मांग की
Modified Date: December 24, 2025 / 12:28 am IST
Published Date: December 24, 2025 12:28 am IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और दोनों देशों के बीच संबंधों में आई तीव्र गिरावट के बीच, बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या की गहन जांच की मांग की।

नयी दिल्ली ने यह कदम ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय में तलब किए जाने के कुछ घंटों बाद उठाया।

वर्मा को नयी दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हुई ‘अफसोसजनक घटनाओं’ को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था।

 ⁠

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में हादी की हत्या कर दिए जाने के विरोध में यहां बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन हुए हैं।

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, यहां विदेश मंत्रालय (एमईए) में हामिदुल्लाह को बताया गया कि बांग्लादेश को हादी की हत्या की उचित जांच करनी चाहिए।

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब करने के बाद कहा, ‘‘बांग्लादेश ने भारत में बांग्लादेश के विभिन्न राजनयिक मिशन के परिसरों के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।’’

पिछले सप्ताह हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में अशांति की नयी लहर देखी गई है। हादी, सरकार विरोध प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा थे, जिसके कारण तत्कालीन शेख हसीना सरकार गिरी थी।

ताजा विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश के मयमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई।

भारत ने भी पिछले बुधवार को भी बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब किया था।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में