भारत 77 वें कान्स फिल्म महोत्सव में ‘भारत पर्व’ की मेजबानी करेगा

भारत 77 वें कान्स फिल्म महोत्सव में 'भारत पर्व' की मेजबानी करेगा

भारत 77 वें कान्स फिल्म महोत्सव में ‘भारत पर्व’ की मेजबानी करेगा
Modified Date: May 10, 2024 / 05:34 pm IST
Published Date: May 10, 2024 5:34 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत 77 वें कान्स फिल्म महोत्सव में दुनिया भर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के लिए देश में विभिन्न रचनात्मक अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए ‘भारत पर्व’ की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग जगत के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल महत्वपूर्ण पहलों की एक श्रृंखला के माध्यम से मार्चे डु फिल्म्स में भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन करेगा।

यह पहली बार होगा कि देश दुनिया भर की फिल्म हस्तियों, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, खरीदारों और बिक्री एजेंटों के साथ जुड़ने तथा रचनात्मक अवसरों एवं रचनात्मक प्रतिभा के समृद्ध भंडार के प्रदर्शन के लिए कान्स फिल्म महोत्सव में देश ‘भारत पर्व’ का आयोजन करेगा।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 20 से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आधिकारिक पोस्टर और ट्रेलर का भी भारत पर्व में अनावरण किया जाएगा।

भारत पवेलियन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (अहमदाबाद) द्वारा डिजाइन किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त महोत्सव में कई भारतीय फिल्में और प्रस्तुतियां प्रदर्शित की जाएंगी। मुख्य आकर्षण फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ होगी, जिसे प्रतियोगिता अनुभाग में चुना गया है, जहां यह शीर्ष पुरस्कार पाम डी’ओर के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में