भारत, अमेरिका ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की |

भारत, अमेरिका ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

भारत, अमेरिका ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

:   Modified Date:  February 23, 2024 / 09:25 PM IST, Published Date : February 23, 2024/9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) भारत और अमेरिका ने प्रत्यर्पण, छात्रों और पेशेवरों की दोनों देशों में आवाजाही, सुरक्षित एवं कानून प्रवासन तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह चर्चा 11वें द्विपक्षीय राजनयिक संवाद के दौरान हुई। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के.जे. श्रीनिवास के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी शिष्टमंडल की मेजबानी की।

अमेरिकी दल का नेतृत्व वाणिज्यिक मामलों के ब्यूरो की सहायक विदेश मंत्री, राजदूत रेना बिटर कर रहे थे।

अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि इस संवाद ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों और सहयोग को मजबूत किया।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने प्रत्यर्पण, छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही, सुरक्षित और कानूनन प्रवासन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और अपने नागरिकों की यात्रा सुगम बनाने जैसे कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)