Indian Air Force Day 2025: 93वां वायुसेना दिवस आज, दुनिया में भारत की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना…
भारतीय वायुसेना ने आज यानी कि 8 अक्टूबर को अपना 93वां स्थापना दिवस गर्व और गरिमा के साथ मना रही है।
Indian Air Force Day 2025
- गाजियाबाद- भारतीय वायुसेना का आज 93वां वायुसेना दिवस
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी हिंडन एयर बेस पहुंचे
- वायुसेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायुसेना ने आज यानी कि 8 अक्टूबर को अपना 93वां स्थापना दिवस गर्व और गरिमा के साथ मना रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर वायुसेना के शूरवीर पायलटों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने न सिर्फ युद्ध कौशल में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ जैसे चुनौतीपूर्ण अभियानों में भी अहम भूमिका निभाई।
ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई वीरता
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हिंडन एयरबेस पर आयोजित समारोह के दौरान कहा,”ऑपरेशन सिंधु के दौरान भारतीय वायुसेना ने संघर्षग्रस्त इलाकों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला और अंतरराष्ट्रीय संकटों में भी त्वरित और मानवीय प्रतिक्रिया दी। जिस साहस और करुणा के साथ हमारे जवानों ने कार्य किया, वह ‘सेवा परमो धर्मः’ की भावना का जीवंत उदाहरण है।“
97 जांबाजों को किया गया सम्मानित
Indian Air Force Day 2025: कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के 97 जांबाज पायलटों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। ये वे योद्धा हैं जिन्होंने न केवल आसमान में दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर किया, बल्कि आपदा राहत और बचाव अभियानों में भी असाधारण योगदान दिया।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Indian Air Force Day 2025: इससे पहले सुबह तीनों सेनाओं के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि उन वीरों के प्रति सम्मान की प्रतीक थी जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
दुनिया में चौथी सबसे बड़ी वायु सेना भारत के पास
दुनिया में भारत के पास चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। IAF के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और 1,40,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। भारतीय वायु सेना का पास दुनिया के सबसे एड्वांस्ड फाइटर जेट्स में से एक सुखोई Su-30MKI है जिसे माइटी हंटर भी कहते हैं। IAF के पास गरुड कमांडो फोर्स भी है जिसे काउंटर टेररिज्म, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और होस्टेज रेस्क्यू जैसे मिशन्स के लिए तैयार किया गया है।

Facebook



