वायुसेना ने सरकार को सौंपे एयर स्ट्राइक के सबूत, कहा- निशाने पर लगे 80 प्रतिशत बम
वायुसेना ने सरकार को सौंपे एयर स्ट्राइक के सबूत, कहा- निशाने पर लगे 80 प्रतिशत बम
नई दिल्ली: देश के सियासी गलियारों में एयर स्ट्राइक का लेकर मचे बवाल के बाद आखिरकार एयरफोर्स ने इस हमले से जुड़े सभी दस्तावेज बुधवार को सरकार को सौंप दिया है। इन दस्तावेजों के साथ एयरफोर्स ने कुछ तस्वीरें भी सौंपी गई है, जो इस घटना से जुड़ी हुई है। सूत्रों की मानें तो एयरफोर्स द्वारा सौंपे दस्तावेज में अधिकतर निशाने सही जगह पर लगना बताया गया है। हालांकि, ये रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस बात का फैसला मोदी सरकार ही करेगी। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को असम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज-कल में देश की जनता के सामने एयर स्ट्राइक के सबूत सामने आ जाएंगे।
Read More: हाईकोर्ट का फैसला, पॉवर हाउस का मेटाडोर स्टैंड सुपेला शिफ्ट, पुलिस और निगम ने कराया खाली
बताया जा रहा है कि वायुसेना ने सरकार को बालाकोट हमले की 12 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार 82 प्रतिशत निशाने सही लगे हैं। इस हमले में जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है, उन्होंने सीधे छत को भेदते हुए टारगेट पर वार किया है। इसी के चलते जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह हो गए हैं। वहीं, यह भी बताया गया है कि बालाकोट में जिस समय ये एयरस्ट्राइक की गई तो वहां मौजूद सभी टारगेट को तबाह कर दिया गया।
Read More: आईआईटी भिलाई के हॉस्टल में बड़ी आग, 200 छात्रों को निकाला गया बाहर, …
26 फरवरी को हुई थी एयर स्ट्राइक
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले के लिए वायुसेना ने मिराज-2000 का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर यह भी दावा किया है कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ कुछ पेड़ ही गिरे हैं।
नुकसान नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्यों बौखलाया है
इस हमले के बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है, सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस हमले को लेकर भारतीय वायुसेना ने अपने अधिकारिक बयान में कहा था कि उनका मिशन पूरी तरह से सफल रहा है, ऐसे में सबूतों को सामने रखना का फैसला सरकार को ही करना है। वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा था कि अगर पाकिस्तान का कुछ नुकसान नहीं हुआ है तो उनकी वायुसेना हमारे इलाके में क्यों आई और पाकिस्तान सरकार क्यों बौखलाई हुई है।
देश में सबूत के लिए मचा हुआ है बवाल
इस हमले के बाद से पूरे देश में सियासी भूचाल आ गया है। विपक्ष सहीत कई अन्य दलों के नेताओं ने सरकार से इस हमले के सबूत मांगे हैं। कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी के अलावा एनडीए में बीजेपी की साथी शिवसेना ने भी एयरस्ट्राइक की सच्चाई को जनता के सामने रखनी की बात कही थी।

Facebook



