सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद | Indian cinema loses a great figure in the passing away of Soumitra Chatterjee: President Kovind

सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद

सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 15, 2020/12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि प्रख्यात बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन के साथ ही भारतीय सिनेमा ने अपने एक शिखर पुरुष को खो दिया है, जिन्होंने अभिनय के क्षेत्र में काफी योगदान किया है।

चटर्जी (85) का रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह एक महीने से अधिक समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक शिखर पुरुष को खो दिया। उन्हें तीन ‘अपु’ फिल्मों और सत्यजीत रे की विशिष्ट फिल्मों में अभिनय के लिए विशेष रूप से याद किया जाएगा। अभिनय के क्षेत्र में उनका काफी योगदान रहा।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सौमित्र चटर्जी को अभिनय के कारण कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुए जिनमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण और लीजन डि ऑनर भी शामिल हैं। उनके परिवार, फिल्म बिरादरी और दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों से संवेदनाएं जताता हूं।’’

भाषा नीरज नीरज अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)