भारतीय नौसेना ने नौवहन महानिदेशालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये |

भारतीय नौसेना ने नौवहन महानिदेशालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

भारतीय नौसेना ने नौवहन महानिदेशालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 22, 2022/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) भारतीय नौसेना के कर्मियों को मर्चेंट नेवी में लेने के लिए नौसेना और नौवहन महानिदेशालय के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समझौते के प्रावधानों के तहत महानिदेशालय ने भारतीय नौसेना के कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों (एसटीसीडब्ल्यू) के अनुसार प्रमाण पत्र देने की योजना बनाई है। एसटीसीडब्ल्यू, मर्चेंट पोत ओर जाने वाले कर्मियों की योग्यता के लिए मानक स्थापित करता है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “भारतीय नौसेना और नौवहन महानिदेशालय के बीच 20 जून को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं ताकि भारतीय नौसेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को मर्चेंट नेवी में लिया जा सके।” बयान में कहा गया कि नौवहन महानिदेशालय ने प्रावधानों पर पहले ही आदेश जारी कर दिया है।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)