Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब नहीं करनी होगी कंफर्म टिकट के लिए मारामारी, रेलवे ने 500 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब नहीं करनी होगी कंफर्म टिकट के मारामारी, Indian Railway News: Railways announced to run more than 500 trains

Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब नहीं करनी होगी कंफर्म टिकट के लिए मारामारी, रेलवे ने 500 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

Railway Bharti 2025 | Source : File Photo

Modified Date: November 9, 2024 / 07:45 am IST
Published Date: November 9, 2024 7:05 am IST

नई दिल्लीः Indian Railway News रेलवे ने छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद आठ नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। रेलवे के इस फैसले से त्योहार के बाद अपने काम पर लौटने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गय़ा है।

Read More : Ladli Behna Yojana: बहनों को बड़ी सौगात, आज CM मोहन खाते में ट्रांसफर करेंगे 18वीं किस्त की राशि 

Indian Railway News रेलवे के अधिकारियों की मानें तो वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए समस्तीपुर, दानापुर तथा अन्य मंडलों से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।’’ इसमें कहा गया है कि छठ पूजा के लिए आठ नवंबर को सूर्योदय के बाद भीड़ शुरू होगी जिसे ध्यान में रखते हुए उस दिन 164 विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भारतीय रेलवे ने नौ नवंबर के लिए 160 विशेष ट्रेन, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेन संचालित करने की योजना बनाई है, जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित की जा सके।’’ रेलवे बोर्ड के अनुसार, चार नवंबर को एक दिन में ‘रिकॉर्ड’ 120.72 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की।

 ⁠

Read More : IND Vs SA 1st T20 Match Update : संजू सैमसन के शतक से साउथ अफ्रीका चारों खाने चित.. टीम इंडिया ने 61 रनों से जीता पहला टी20 मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

रेलवे बोर्ड ने कहा कि इसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय यात्री शामिल थे – यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है। उसी दिन उपनगरीय यातायात करने वालों का आंकड़ा 180 लाख यात्रियों तक पहुंच गया, जो इस साल का एक दिन में उपनगरीय ट्रेनों में सबसे अधिक यात्रियों का आंकड़ा था। बोर्ड ने दावा किया कि पिछले 36 दिनों में 4,521 विशेष ट्रेन से 65 लाख यात्रियों ने यात्रा की। बयान में कहा गया है, ‘‘इन अतिरिक्त सेवाओं ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा समारोहों के दौरान सुचारू यात्रा को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ बोर्ड के अनुसार, एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुल 7,724 विशेष ट्रेन की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की 4,429 की तुलना में 73 प्रतिशत से अधिक हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।