Indian railway winter scheme: रेलवे में चादर नहीं, मिलेगी रजाई!.. यात्रियों को सर्दियों से बचाने रेलवे शुरु कर रही ये सुविधा, आप भी जानें

Indian railway winter scheme जहां लिनन की सफाई की जाती है वहां की भी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जाती है ताकि किसी प्रकार की धांधली नहीं हो। इतना ही नहीं अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर उस स्थान पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण करना भी प्रक्रिया में शामिल हैं।

Indian railway winter scheme: रेलवे में चादर नहीं, मिलेगी रजाई!.. यात्रियों को सर्दियों से बचाने रेलवे शुरु कर रही ये सुविधा, आप भी जानें

Indian railway winter scheme | image credit- The Financial Express

Modified Date: December 2, 2024 / 11:25 pm IST
Published Date: December 2, 2024 11:25 pm IST

Indian railway winter scheme: मुंबई। भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर कई नई सर्विस की शुरुआत की जाती है। ऐसे ही सर्दियों के मौसम में यात्रियों को ज्यादा आराम देने के इरादे से रेलवे द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाली लंबी-चौड़ी चादर और कंबल देने की शुरुआत की जा रही है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : अब जनता सीधे चुनेगी महापौर, साय कैबिनेट ने पलटा भूपेश सरकार का फैसला 

भारतीय रेलवे अब हर ट्रिप के बाद चादरों और कंबलों की यूवी सेनेटाइजेशन करने वाले हैं। चादरों की सफाई के बारे में उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लीनन को हर इस्तेमाल के बाद साफ़ करने की तैयारी की जा रही है।

 ⁠

Indian railway winter scheme: जहां लिनन की सफाई की जाती है वहां की भी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जाती है ताकि किसी प्रकार की धांधली नहीं हो। इतना ही नहीं अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर उस स्थान पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण करना भी प्रक्रिया में शामिल हैं। चादरों को साफ़ करने के बाद जब सफेदी मीटर से जांच की जाती है। इसके बाद उन्हें ट्रेनों में यात्रियों के इस्तेमाल के लिए भेज दिया जाता है।

उत्तर रेलवे द्वारा लेनिन की सफाई के लिए 15 दिन की अवधि में नेफ्थलीन वेपर हॉट एयर क्रिस्टलाइजेशन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी जगह जहां लॉजिस्टिक परेशानी होती है वहां महीने में एक बार इनकी सफाई होती है। गुणवत्ता में सुधार के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों में इन नए लीनन के इस्तेमाल करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. इन ट्रेनों में तेजस, राजधानी जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

Read Also: CG Nagriya Nikay Chunav: अब पार्षद नहीं चुनेंगे महापौर, Sai Cabinet ने पलटा भूपेश सरकार का फैसला

Indian railway winter scheme: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए लाए गए ये नए लीनन का फेब्रिक ही अच्छा नहीं है बल्कि ये आकार में भी बड़े हैं और इनकी गुणत्ता भी बेहतर है। जिसके कारण यात्रियों को अच्छा अनुभव प्राप्त हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown