भारत के दृष्टिकोण नेताजी की नीति पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक: सीडीएस

भारत के दृष्टिकोण नेताजी की नीति पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक: सीडीएस

भारत के दृष्टिकोण नेताजी की नीति पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक: सीडीएस
Modified Date: January 23, 2026 / 10:15 pm IST
Published Date: January 23, 2026 10:15 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि विश्व की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर भारत के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मुखर कूटनीति और रणनीतिक यथार्थवाद की नीति पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।

नेताजी की 129वीं जयंती के अवसर पर जेएनयू में अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि पारंपरिक उपनिवेशवाद की जगह नव-उपनिवेशवाद ने ले ली है, और अब समाज ‘‘संज्ञानात्मक उपनिवेशवाद के युग में प्रवेश कर रहा है’’ जो बौद्धिक और मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों को लक्षित करता है।

जनरल चौहान ने कहा कि उन्होंने ‘‘संज्ञानात्मक उपनिवेशवाद’’ वाक्यांश गढ़ा है।

सीडीएस ने बोस के नेतृत्व गुणों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सैन्य राजनेता होने के साथ ही एक महान व्यक्तित्व भी थे।

जनरल चौहान ने कहा कि नेताजी के पास रणनीतिक दूरदर्शिता और अपने समय की वैश्विक गतिशीलता को समझने की दृष्टि थी और उनकी नीति वर्तमान वैश्विक स्थिति में भारत के लिहाज से पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में