स्वदेशी जोरावर सिंह टैंक सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
स्वदेशी जोरावर सिंह टैंक सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
जम्मू, 12 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि देश में ही विकसित डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह के नाम पर नामित टैंक उनकी विरासत का सम्मान बढ़ाएगा तथा सशस्त्र बलों की ताकत को और मजबूती देगा।
वह सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, जोरावर टैंक भारत का पहला स्वदेशी हल्का टैंक है, जिसे विशेष रूप से चीन सीमा के साथ अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध के लिए विकसित किया गया है।
उपराज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष लद्दाख के 4,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नियौमा और राजस्थान के जैसलमेर के रेगिस्तान में टैंक का सफल परीक्षण किया गया।
सिन्हा ने कहा, ‘‘जनरल जोरावर सिंह को सम्मानित करने और उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों में जीवित रखने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके नाम पर एक हल्का टैंक निर्मित किया गया है। इसका नाम जनरल जोरावर सिंह टैंक रखा गया है।’’
उपराज्यपाल ने कहा कि इस टैंक को विशेष रूप से अधिक ऊंचाई वाले और रेगिस्तानी इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है और यह ऐसे क्षेत्रों में देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करेगा।
भाषा शफीक धीरज
धीरज

Facebook



