इंडिगो घरेलू मार्गों पर आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी

इंडिगो घरेलू मार्गों पर आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी

इंडिगो घरेलू मार्गों पर आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 21, 2022 12:07 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर और इंदौर-चंडीगढ़ मार्ग पर आठ नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, “इन नयी उड़ानों में से भोपाल-उदयपुर मार्ग पर संचालित होने वाली उड़ानें, आरसीएस (क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत संचालित उड़ान) उड़ानें होंगी, जिनसे संबंधित राज्यों के बीच संपर्क सेवा में सुधार होगा।”

इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विमानन कंपनी के लिए सात राज्यों के बीच नए घरेलू मार्गों पर विशेष उड़ानें शुरू करके संपर्क और पहुंच बढ़ाना खुशी की बात है।

 ⁠

इंडिगो के बेड़े में 275 से अधिक विमान हैं और कंपनी रोजाना औसतन 1,600 उड़ानों का संचालन करती है। उसकी उड़ानें 74 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उपलब्ध हैं।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में