धन विवाद को लेकर अंधाधुंध गोलीबारी से धनबाद के एक गांव में दहशत फैल गई

धन विवाद को लेकर अंधाधुंध गोलीबारी से धनबाद के एक गांव में दहशत फैल गई

धन विवाद को लेकर अंधाधुंध गोलीबारी से धनबाद के एक गांव में दहशत फैल गई
Modified Date: January 1, 2026 / 08:53 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:53 pm IST

धनबाद (झारखंड), एक जनवरी (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले के एक गांव में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।

यह घटना कथित तौर पर धन विवाद से जुड़ी थी और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस घटना ने जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर स्थित निरसा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुडिया कलिमात गांव में दहशत पैदा कर दी।

 ⁠

निरसा पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने छह खाली कारतूस बरामद किए।

उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।’

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में