केरल में छात्र की पिटायी करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ जांच

केरल में छात्र की पिटायी करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ जांच

केरल में छात्र की पिटायी करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ जांच
Modified Date: December 19, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: December 19, 2025 12:42 pm IST

कोट्टायम (केरल), 19 दिसंबर (भाषा) केरल में कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा स्थित एक निजी प्रबंधन स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने के बाद एक छात्र के फ्रैक्चर होने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को प्रारंभिक जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार को हुई जब स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र एवं साकीर और शकीला के बेटे मिस्बाह की उसके सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक संतोष ने कथित तौर पर पिटायी की।

मिस्बाह की बांह में फ्रैक्चर हो गया है और उसका फिलहाल अस्पताल में उपचार हो रहा है।

 ⁠

एराट्टुपेट्टा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने छात्र का बयान दर्ज कर लिया है और घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह पुष्टि करने के लिए विस्तृत जांच आवश्यक है कि क्या फ्रैक्चर पिटायी के कारण हुआ है।’’

अधिकारी ने बताया कि छात्र ने पुलिस को बताया कि शिक्षक ने उसे परीक्षा के दौरान एक प्रश्न का जवाब न देने पर मारा था।

छात्र के माता-पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

स्कूल के सचिव मोहम्मद हाशिम ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में