Inspector ka Viral Video: फिल्म का सीन नहीं, हकीकत है! लाखों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए इंस्पेक्टर साहब, उसके बाद जो नजारा देखने को मिला…Video Viral

Inspector ka Viral Video: बेंगलुरु में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Inspector ka Viral Video: फिल्म का सीन नहीं, हकीकत है! लाखों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए इंस्पेक्टर साहब, उसके बाद जो नजारा देखने को मिला…Video Viral

inspector viral video/ image source: IBC24

Modified Date: January 31, 2026 / 12:38 pm IST
Published Date: January 31, 2026 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेंगलुरु में पुलिस रिश्वत मामला
  • इंस्पेक्टर गोविंदराजू गिरफ्तार
  • चार लाख रुपये की रिश्वत

बेंगलुरु: बेंगलुरु में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर के के.पी. अग्रहार पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर गोविंदराजू के खिलाफ की गई। ACB की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर कानून के रखवाले पर ही कानून तोड़ने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।

Police Inspector Bribery: क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर गोविंदराजू पर एक शख्स से चार लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने पीड़ित व्यक्ति को धोखाधड़ी के एक मामले में फंसाने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर ने कहा था कि यदि तय रकम नहीं दी गई तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया जाएगा, जिससे उसे जेल तक जाना पड़ सकता है। डर और दबाव में आकर पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की।

Inspector Viral Video: ACB ने पूरा जाल बिछाया

शिकायत मिलने के बाद ACB ने पूरे मामले की जांच की और तथ्यों की पुष्टि होने पर जाल बिछाया। तय योजना के तहत पीड़ित को रिश्वत की रकम के साथ इंस्पेक्टर के पास भेजा गया। जैसे ही इंस्पेक्टर गोविंदराजू ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, ACB की टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

ACB अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर गोविंदराजू ने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया और पूरे घटनाक्रम को गलत दिशा देने का प्रयास किया। हालांकि ACB टीम पहले से तैयार थी और उनके पास रिश्वत से जुड़े ठोस सबूत मौजूद थे। रिश्वत की रकम, रिकॉर्डिंग और अन्य जरूरी साक्ष्यों के आधार पर इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद ACB ने इंस्पेक्टर गोविंदराजू से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में कोई और पुलिसकर्मी या अधिकारी तो शामिल नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।