विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिख रहा है सफलता की गाथाएं:नवीन

विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिख रहा है सफलता की गाथाएं:नवीन

विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिख रहा है सफलता की गाथाएं:नवीन
Modified Date: January 1, 2026 / 07:32 pm IST
Published Date: January 1, 2026 7:32 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र में सफलता की नई गाथाएं लिख रहा है।

उन्होंने लोगों से रामकृष्ण परमहंस तथा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के अनुरूप देश के विकास में सामूहिक रूप से ‘सार्थक योगदान’ देने और प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों में भाग लेने का आह्वान किया।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ‘कल्पतरु दिवस’ के अवसर पर दिल्ली के पहाड़गंज में रामकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद की।

 ⁠

उन्होंने मंदिर में साधुओं के साथ बातचीत भी की और दिल्ली रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सर्वलोकानंद महाराज का ‘आशीर्वाद’ प्राप्त किया।

मंदिर में प्रार्थना करने के बाद नवीन ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को आत्मसात करके, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत हर क्षेत्र में सफलता की नई गाथाएं लिख रहा है।’

उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से घोषित किए ‘पंच प्रण’ स्वामी विवेकानंद से ही प्रेरित हैं जिनमें विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता का संदेश तथा नागरिकों के कर्तव्य शामिल हैं।

भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार नवीन ने कहा, ‘आइए हम सब रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के अनुरूप मिलकर देश के विकास में सार्थक योगदान दें और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों में सहभागी बनें।’

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक विकसित, सुरक्षित, मजबूत और निर्णायक भारत का निर्माण किया जा रहा है।

नवीन ने कहा, ‘स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं बिहार और बंगाल सहित देश के हर युवा के लिए प्रेरणा का एक अटूट स्रोत हैं।’

भाषा

नोमान राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में