बीमा कंपनी का जांचकर्ता एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीमा कंपनी का जांचकर्ता एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीमा कंपनी का जांचकर्ता एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 25, 2021 12:17 pm IST

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जयपुर में एक बीमा कंपनी के जांचकर्ता को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि दि आरियंटल इंश्योरेंस लिमिटेड के जांचकर्ता (इन्वेस्टीगेटर) मुकेश पारीक को परिवादी से एक लाख रुपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

इसके अनुसार आरोपी जांचकर्ता ने परिवादी की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के दावे के लिए सही रिपोर्ट बनाने व दावा राशि पास करवाने के लिए चार लाख रुपये मांगे थे। शिकायत के सत्यापन के बाद उसे सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे कार्रवाई जारी है।

 ⁠

भाषा पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में