कानपुर में अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 26, 2026 / 09:12 pm IST
Published Date: January 26, 2026 9:12 pm IST

कानपुर (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) कानपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़ा एक बड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क संचालित करने के आरोप में 50,000 रुपये के ईनामी व्यक्ति विनोद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उप पुलिस आयुक्त (अपराध) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के नारनौल में स्थित आजाद चौक के ‘दादू की कोठी’ से निरंतर साइबर और तकनीकी निगरानी के बाद अग्रवाल को पकड़ा गया।

अग्रवाल पर मादक पदार्थों की अवैध खरीद, भंडारण व बिक्री, अंतरराज्यीय तस्करी, दस्तावेजों की जालसाजी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप हैं।

सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए डीसीपी ने कहा कि अग्रवाल ने 47 कंपनियों को कोडीन युक्त कफ सिरप की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन वास्तविक संख्या 350 थी।

पुलिस के अनुमान के मुताबिक, करीब 20 लाख बोतल कोडीन युक्त सिरप का अवैध रूप से वितरण किया गया। इनमें से 11.5 लाख बोतलें बरामद कर ली गई हैं, जबकि 8.5 लाख बोतलों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शेष स्टॉक की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी की हिरासत मांगेगींष

अब तक इस गिरोह से जुड़े आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के बेटे शिवम अग्रवाल के अलावा अनमोल गुप्ता, मंजू शर्मा, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश शिवहरे और सुमित केसरवानी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में