International Yoga Day: अमेरिका से पीएम मोदी का संदेश, कहा- एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग

International Yoga Day: अमेरिका से पीएम मोदी का संदेश, कहा- एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग! International Yoga Day

International Yoga Day: अमेरिका से पीएम मोदी का संदेश, कहा- एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग

PM Modi can stay the night in Shahdol

Modified Date: June 21, 2023 / 07:36 am IST
Published Date: June 21, 2023 7:36 am IST

नई दिल्ली। International Yoga Day आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज देश को वीडियो के जरिए संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया हैं। पीएम मोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं, भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है, इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है, पीएम मोदी जैसे ही न्यूयॉर्क में लैंड हुए वैसे ही वहां मौजूद लोग ‘मोदी.मोदी‘ के नारे लगाने लगे, पीएम बुधवार को न्छ मुख्यालय में होने वाले योग दिवस के विशेष कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।

Read More: International Yoga Day : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल, एक साथ 21 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास 

International Yoga Day पीएम मोदी ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मैं योग कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा जो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है। 2014 में जब योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में आया, तो इसे रिकॉर्ड संख्या में देशों ने समर्थन दिया।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।