Uttarakhand News: राशन का नमक पूरी तरह सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण, धामी सरकार का बड़ा बयान

Uttarakhand News: राशन का नमक पूरी तरह सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण, धामी सरकार का बड़ा बयान

Uttarakhand News: राशन का नमक पूरी तरह सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण, धामी सरकार का बड़ा बयान

Uttarakhand News, image source: ANI

Modified Date: September 5, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: September 4, 2025 11:15 pm IST

देहरादून: Uttarakhand News उत्तराखंड में राशन की दुकानों से वितरित किए जा रहे आयोडीन युक्त नमक में रेत की मिलावट संबंधी शिकायतों पर राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि यह नमक अच्छी गुणवत्ता का है लेकिन गुणवत्ता नियंत्रण की समीक्षा के लिए मानसून के बाद निर्माता के कारखाने का दौरा किया जाएगा और नियमित अंतराल पर नमूनों की प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी।

Read More: Dhamtari Murder News: धमतरी में 7 लोगों की हत्या, एक के बाद एक मर्डर से थर्राया शहर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल 

Uttarakhand News रेत मिश्रित नमक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल नमूनों की जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त चंद्रेश कुमार ने यह स्पष्टीकरण जारी किया। कुमार ने बताया कि जून 2024 से प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह एक किलोग्राम आयोडीन युक्त नमक आठ रुपये में वितरित किया जाता है।

 ⁠

Read More: Bilaspur News: युवक की हत्या से दहला न्यायधानी, पड़ोसी ने ही दिया वारदात को अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

इस नमक का वितरण केंद्र द्वारा नामित संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्डधारकों को उच्च गुणवत्ता वाला आयोडीन युक्त नमक उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने एनसीसीएफ से गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके जवाब में एनसीसीएफ ने मैसूर स्थित रक्षा खाद्य एवं अनुसंधान प्रयोगशाला से प्राप्त नमक की गुणवत्ता पुष्टि करने वाली रिपोर्ट साझा की।

कुमार ने यह भी बताया कि आईटीसी लैब से प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट में भी नमक को सभी मानकों के अनुरूप बताया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नमक के नमूने रुद्रपुर स्थित राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को भी भेजे गए थे, और 19 अगस्त को प्राप्त परिणामों में भी वितरित किए जा रहे नमक को अच्छी गुणवत्ता का पाया गया।

कुमार ने कहा, ‘सभी परीक्षण परिणाम यह पुष्टि करते हैं कि आपूर्ति किया जा रहा आयोडीन युक्त नमक अच्छी गुणवत्ता का है और यह भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के मानकों का पूरी तरह पालन करता है।’ आयुक्त ने कहा कि आयोडीन युक्त नमक की उपलब्धता और वितरण के संबंध में पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने मानसून के बाद निर्माता के कारखाने का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि साथ ही, नमक की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर प्रयोगशाला परीक्षण कराए जाते रहेंगे।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।