iPhone 17 India Sale: iPhone 17 के लिए गजब दीवानगी, बिना कुछ खाए-पिए लइनों में लगे लोग, कई जगह हुई मारपीट
भारत में आज यानी कि 19 सितंबर से iphone 17 की बिक्री शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी iphone के नए मॉडल के लांच से लोगों में, खासकर युवाओं में गजब दीवानगी देखने को मिल रही है।
- दिल्ली- भारत में आईफोन 17 का क्रेज
- दिल्ली से लेकर मुंबई तक लगीं लंबी लाइनें
- एप्पल स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइने
iPhone 17 India Sale: भारत में आज यानी कि 19 सितंबर से iphone 17 की बिक्री शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी iphone के नए मॉडल के लांच से लोगों में, खासकर युवाओं में गजब क्रेज देखने को मिल रहा है। पर आईफोन 17 के लिए लोग कुछ ज्यादा ही बेताब दिख रहे हैं। आधी रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह तक ये कतारें दोगुनी हो गई हैं।
रात से कतारों में लगे लोग
एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नए iPhone Air की लोगों में गजब डिमांड देखने को मिल रही है। हाल ये है कि लोग रात से लंबी लाइन में लगे हैं। दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।
#WATCH मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
एप्पल ने आज भारत में अपने iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है। pic.twitter.com/Wu1qkmjALy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025
ऐसी ही लंबी लाइन मुंबई में भी देखने को मिली। मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ उमड़ी है कि मारा-मारी की भी नौबत आई है। कई ग्राहकों में तो आपस में ही उलझकर मारा मारी हुई । बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लाइन लगी हुई है. सभी स्टोर खुलने का इंतजार करते दिखे।
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
यहां से शुरू हुआ है iphone 17 प्राइस रेंज
iPhone 17 India Sale: बता दें कि, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है। iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है। सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज बेस है। 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं। Apple ने Apple Watch सीरीज 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro 3 ईयरबड्स के साथ तीन नए iPhone 17 मॉडल लॉन्च किए हैं। पिछले हफ्ते कंपनी के ‘अवे ड्रॉपिंग’ इवेंट में जिस डिवाइस ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं, वह बिल्कुल नया आईफोन एयर था। इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन कहा जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6 मिमी है।
iPhone 17: क्या नया है?
iPhone 17 सीरीज में Apple ने कुछ अपडेट्स किये हैं जो विशेष रूप से प्रदर्शन और कैमरा क्षमताओं को बेहतर बनाते हैं। 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो कि स्मूथ स्क्रॉलिंग और UI अनुभव को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, iPhone 17 में एक एडवांस्ड 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 18MP का फ्रंट कैमरा और नए A19 प्रोसेसर हैं।

Facebook



