Russia on Trump Tariffs: ‘भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं’, रूस ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

Russia on Trump Tariffs: रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा कि, 'भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं।'

Russia on Trump Tariffs: ‘भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं’, रूस ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

Russia on Trump Tariffs/Image Credit: Wikipedia

Modified Date: September 19, 2025 / 09:14 am IST
Published Date: September 19, 2025 9:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया।
  • कहा - 'भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं।'
  • अमेरिकी शुल्क और दबाव की राजनीति की भी आलोचना की।

Russia on Trump Tariffs: नई दिल्ली: भारत और चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के मामले में रूस का एक बड़ा बयान सामने आया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने टैरिफ संबंधी बयानों को लेकर कहा है कि ये दोनों प्राचीन सभ्यताएं अमेरिकी अल्टीमेटम के आगे नहीं झुकेंगी। रूस के विदेश मंत्री मंत्री सर्गेई लावरोव ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं।’

रूस के एक मुख्य टीवी चैनल के कार्यक्र में पहुंचें रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बे अपने बयान में कहा कि, ”रूसी ऊर्जा खरीद को रोकने की अमेरिकी मांग केवल देशों को नए ऊर्जा बाजारों, नए संसाधनों की तलाश करने और अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर कर रही है।” रूसी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच भारत के मॉस्को से तेल खरीदने पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा की गई कड़ी आलोचना के बाद आई है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 19 September 2025: 78 रुपए लीटर हुआ डीजल का रेट, पेट्रोल के दाम को लेकर भी गुड न्यूज, नवरात्रि से पहले आ गए वाहन मालिकों के अच्छे दिन

 ⁠

रुसी विदेश मंत्री लावरोव ने कही चौंकाने वाली बात

Russia on Trump Tariffs: इसके बाद रुसी विदेश मंत्री लावरोव ने आगे कहा कि, “चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं और उनके साथ इस भाषा का प्रयोग करना कि वो करना बंद करो जो मुझे पसंद नहीं है, या मैं तुम पर टैरिफ लगा दूंगा, यह काम नहीं करेगा।” उन्होंने वॉशिंगटन को आगाह किया कि उनके द्वारा चुने गए दृष्टिकोण से सिर्फ राजनीतिक विरोध पैदा हुआ है।

इतना नहीं नहीं रुसी विदेश मंत्री लावरोव ने अमेरिकी मांगों पर भारत और बीजिंग की प्रतिक्रिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ”इससे उन देशों की आर्थिक स्थिति तो ख़राब होती ही है, साथ ही उनके लिए गंभीर कठिनाइयां भी पैदा होती हैं, क्योंकि उन्हें नए बाज़ार तलाशने पड़ते हैं और ज़्यादा क़ीमतें चुकानी पड़ती हैं। इससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि, इस दृष्टिकोण का नैतिक और राजनीतिक विरोध भी है।”

यह भी पढ़ें: UNESCO’s Tentative List: भारत के 7 प्राकृतिक विरासत स्थल यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों की संभावित सूची में शामिल, संख्या 62 से बढ़कर हुई 69

भारत पर लागू है 50 प्रतिशत टैरिफ

Russia on Trump Tariffs: आपको बता दें कि, भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों से अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। कुछ दिनों बाद उन्होंने भारत को रूसी तेल के लगातार आयात का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत और टैरिफ लगा दिया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया। ये 50 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.