IPL 2026 News/Image Source: IPL
IPL 2026 News: इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL के कमिंग सीजन से पहले शुरु हुआ विवाद अब BCCI और BCB यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच की जंग का मुद्दा बन चुका है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा के विरोध के बाद KKR को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाना पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने IPL मैचों के प्रसारण को बांग्लादेश में बैन कर दिया। यानी अब इस विवाद का असर IPL के कारोबार पर पड़ना तय है। इसके अलावा इसकी चिंगारी, आने वाले टी-20 वर्ल्डकप तक पहुंचती दिख रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को वहां भेजने से इंकार कर दिया है। पूरा माजरा क्रमवार समझाते हैं।
क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बल्कि राजनीति और भावनाओं का मैदान बन चुका है। पिछले कुछ दिनों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई दरार ने क्रिकेट को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे पहले बात मुस्तफिजुर रहमान की। IPL 2026 में KKR ने बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदा। लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हाल की हिंसा की खबरों के बीच भारत में भारी विरोध हुआ। कुछ संगठनों ने शाहरुख़ ख़ान की टीम KKR पर सवाल उठाए। BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज़ करने का निर्देश दिया। KKR ने इसका पालन किया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया।
IPL 2026 News: इस फैसले से बांग्लादेश में गुस्सा भड़क उठा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपमानजनक बताया। फिर सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने IPL 2026 के सभी मैचों के प्रसारण पर बैन लगा दिया। मंत्रालय ने कहा कि BCCI का फैसला बिना किसी ठोस कारण के था, जो अपमानजनक है। इससे IPL को बांग्लादेश में करोड़ों दर्शक खोने का खतरा है, जो लीग के वैश्विक प्रसार और कमर्शियल वैल्यू पर बड़ा असर डाल सकता है।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। एक दिन पहले ही BCB ने ICC T20 वर्ल्डकप 2026 के लिए भारत में टीम नहीं भेजने का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में तय थे। BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ICC से अनुरोध किया कि उनके सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। BCB का कहना है कि अगर एक खिलाड़ी को IPL में सुरक्षित नहीं माना जा सकता, तो पूरी टीम को भारत में कैसे सुरक्षा मिलेगी?
IPL 2026 News: ये कदम पाकिस्तान की राह पर चलता दिख रहा है। भारत-पाकिस्तान राजनीतिक विवादों के कारण पाकिस्तान के सभी मैच पहले से ही श्रीलंका में तय हैं। यहां तक कि इंडिया-पाकिस्तान मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा। अगर बांग्लादेश के मैच भी शिफ्ट हुए, तो ICC के लिए लॉजिस्टिक चुनौती बढ़ जाएगी—टिकट, होटल, ब्रॉडकास्टिंग सब प्रभावित होंगे। BCCI और ICC अब इस संकट से कैसे निपटते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।