ईरान को भारत से इजराइली सैन्य कार्रवाई की निंदा करने की उम्मीद

ईरान को भारत से इजराइली सैन्य कार्रवाई की निंदा करने की उम्मीद

ईरान को भारत से इजराइली सैन्य कार्रवाई की निंदा करने की उम्मीद
Modified Date: June 20, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:45 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) ईरान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि ईरान को उम्मीद है कि भारत और अन्य समान विचारधारा वाले देश उसके खिलाफ इजराइल के सैन्य आक्रमण की निंदा करेंगे क्योंकि ऐसी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘‘उल्लंघन’’ है।

ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने यह भी आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे ईरान के हितों को नुकसान पहुंचे।

पाकिस्तान पर उनकी प्रतिक्रिया तब आई जब प्रेसवार्ता में उनसे पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक के बारे में पूछा गया।

 ⁠

ऐसी अटकलें हैं कि वाशिंगटन तेहरान पर हमला करने का फैसला करने की स्थिति में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।

हुसैनी ने यह भी कहा कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ का अगुवा है और ईरान को उम्मीद है कि एक संप्रभु देश पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘‘उल्लंघन’’ करने वाली इजराइली कार्रवाई की नयी दिल्ली निंदा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि भारत सहित हर देश को इसकी (इजराइली सैन्य कार्रवाई की) निंदा करनी चाहिए, ईरान के साथ उनके संबंधों के कारण नहीं बल्कि इसलिए कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में