Is the government taking money from the poor in the name of tricolor by

राशन देकर तिरंगे के नाम पर गरीबों से पैसा ले रही सरकार ? PIB ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनो एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें क्लेम किया जा रहा है कि, सरकार गरीबो से तिरंगे के बहाने पैसा वसूल रही है। बता दे कि एसा कहा जा रहा है कि, राशन दुकानो की ओर बड़े आत्मविश्वास के साथ राशन कार्ड धारी से वसूली की जा रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 12, 2022/10:54 am IST

PIB FACT CHECK: सोशल मीडिया पर इन दिनो एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें क्लेम किया जा रहा है कि, सरकार गरीबो से तिरंगे के बहाने पैसा वसूल रही है। बता दे कि एसा कहा जा रहा है कि, राशन दुकानो की ओर बड़े आत्मविश्वास के साथ राशन कार्ड धारी से वसूली की जा रही है। इस पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो नें मामला साफ करते हुए कहा है कि, कि यह बिल्कुल झूठा दावा किया  जा रहा है । सरकार किसी तरह का एसा कोई आदेश नही दिया, ना ही 20 रुपये  वसूलने का कोई आदेश ।

 

 

Read More: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी ने किया अलर्ट, जानें 

क्या है पूरा मामला 

दरशल सोशल मीडिया पर एसा क्लेम किया जा रहा था कि, राशन कार्ड धारको को राशन दुकान से 20 रुपये का झंडा  खरीदने पर ही राशन दिया जाएगा अन्यथा नही दिया जाएगा। यह सोशल मीडिया पर इस तरह के क्लेम के साथ एक बुजुर्ग की फोटो भी वायरल हो रही है।

 

Read More: मामूली विवाद के चलते कुल्हाड़ी से किया वार, शरीर का ये अंग लेकर SP दफ्तर पहुंचे परिजन, दर्ज नहीं की FIR