क्या हिमाचल में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए कोटा में कटौती करने का कोई प्रस्ताव है: ठाकुर ने पूछा
क्या हिमाचल में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए कोटा में कटौती करने का कोई प्रस्ताव है: ठाकुर ने पूछा
ऊना (हिमाचल प्रदेश), 24 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के अन्य नेताओं से यह स्पष्ट करने को कहा कि यदि पार्टी द्वारा शासित कुछ अन्य राज्यों की तर्ज पर इस राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण में कटौती करने का कोई प्रस्ताव है।
राज्य के ऊना और बिलासपुर जिलों में लोकसभा चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने पूछा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ‘‘10, जनपथ के इशारे पर’’ अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अधिकारों को मारने की तैयारी कर रही थी, तब क्या सुक्खू ने इसका विरोध किया था?’’
उन्होंने पूछा, ‘‘यदि नहीं, तो क्या सुक्खू हिमाचल प्रदेश में भी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में कटौती कर उनका हक मारने जा रहे हैं?’’
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने अस्तित्व से ही एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी रही है। वहीं, भाजपा हमेशा से एससी, एसटी और ओबीसी के उत्थान के लिए काम करती रही है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में समाज के वंचित वर्गों का कल्याण भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और यही कारण है कि सैकड़ों एससी, एसटी और ओबीसी परिवार हमीरपुर समेत प्रदेश में हर दिन भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दशकों से हिमाचल प्रदेश में एससी समुदायों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 1998 में जब भाजपा के नेता और उनके पिता प्रेम कुमार धूमल राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए बजट 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया था।
भाजपा नेता ने कहा कि धूमल ने हर विधानसभा क्षेत्र में आंबेडकर भवन का निर्माण कराया और हर साल एससी परिवारों के 2,000 मेधावी छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी।
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर आम चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और मतगणना चार जून को होगी।
भाजपा ने हमीरपुर से मौजूदा सांसद ठाकुर को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



