असम में पेड़ों पर देखे गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे | ISIS flags on trees in Assam :

असम में पेड़ों पर देखे गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे

असम में पेड़ों पर देखे गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 3, 2018/7:22 am IST

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर इलाके में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (आईएस) की आहट सुनाई दी है। असम के गोपालपारा के पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे लहराते मिले हैं। इन झंडों पर ‘आईएस नॉर्थ ईस्ट’ लिखा हुआ है।

गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकले तब उन्होंने यह झंडे लहराते हुए देखे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक पर 4 लोग आए थे और वे झंडे लगाकर चले गए।

स्थानीय पुलिस इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही है लेकिन एक अधिकारी ने झंडे लगाए जाने की बात मानी है। पुलिस ने झंडों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे अराजकत्वों का हाथ हो सकता है।

यह भी पढ़ें :इस नेता ने केजरीवाल को खून से लिखा खत, जानिये क्यों दी अनशन की धमकी

 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं। मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर ‘आइएस एनई’ लिखा था। मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी’।

असम में आईएस के झंडे लहराए जाने के बाद अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या आईएस जैसा आतंकवादी संगठन पूर्वोत्तर को सॉफ्ट टारगेट मानते हुए यहां पैर पसारने की तैयारी में है।

वेब डेस्क, IBC24