इजराइल एक ‘‘दुष्ट देश’’, वैश्विक समुदाय को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए: विजयन

इजराइल एक ‘‘दुष्ट देश’’, वैश्विक समुदाय को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए: विजयन

इजराइल एक ‘‘दुष्ट देश’’, वैश्विक समुदाय को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए: विजयन
Modified Date: June 14, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: June 14, 2025 11:00 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 14 जून (भाषा) इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घटनाक्रम को लेकर शनिवार को इजराइल की आलोचना जारी रखी और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इजराइल को एक ‘‘दुष्ट देश’’ बताते हुए विजयन ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजराइल के ‘लापरवाहीपूर्ण और गैरकानूनी आक्रमण’ को समाप्त करने के लिए पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आवाज उठानी चाहिए।

वामपंथी नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दोहराया कि इजराइल, अमेरिका के समर्थन से ‘‘पश्चिम एशिया में अपने ‘‘निर्लज्ज और आक्रामक हमले’’ जारी रखे हुए है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के नेतृत्व वाले साम्राज्यवादी शक्ति समूह के सहयोग से इजराइल पश्चिम एशिया में अपने निर्लज्ज और आक्रामक हमले जारी रखे हुए है।’’

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कोई भी शांतिप्रिय, गरिमापूर्ण व्यक्ति ऐसे अत्याचारों, खासकर गाजा में जारी नरसंहार के सामने चुप नहीं रह सकता। समय आ गया है कि हम खड़े हों, आवाज उठाएं और इस दुष्ट देश को जवाबदेह ठहराएं। तभी हम इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद कर सकते हैं।’

विजयन ने शुक्रवार को भी इजराइल को ‘‘एक पुराना वैश्विक ठग’ बताया था, जो ‘‘अहंकार’’ के साथ यह मानता है कि वह कुछ भी कर सकता है, क्योंकि उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।

इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और उसके परमाणु, मिसाइल एवं सैन्य परिसर पर हमला किया गया। ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए तथा शनिवार को संघर्ष और बढ़ गया।

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में