इसरो 29 मई को एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

इसरो 29 मई को एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 08:22 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 08:22 PM IST

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 29 मई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) के जरिए नौवहन उपग्रह ‘एनवीएस-01’ को प्रक्षेपित करेगा।

मिशन को 2,232 किलोग्राम वजनी एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह को भूस्थिर अंतरण कक्षा (जीटीओ) में तैनात करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसरो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘जीएसएलवी-एफ12/एनवीएस-01 मिशन का प्रक्षेपण सोमवार, 29 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा।’’

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इसके बाद उपग्रह को इच्छित कक्षा में ले जाने संबंधी कवायद की जाएगी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव