इसरो का पीएसएलवी-सी 53 आगामी 30 जून को सिंगापुर के तीन उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा

इसरो का पीएसएलवी-सी 53 आगामी 30 जून को सिंगापुर के तीन उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2022 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बेंगलुरू, 22 जून (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि वह 30 जून को अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के दूसरे समर्पित वाणिज्यिक मिशन ‘पीएसएलवी-सी53’ की शुरुआत करेगा जो सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लेकर जाएगा।

दो अन्य उपग्रहों के साथ डीएस-ईओ उपग्रह को ले जाने वाला प्रक्षेपण यान श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से भारतीय समयानुसार शाम छह बजे उड़ान भरेगा।

प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती 29 जून को शाम पांच बजे से शुरू होगी।

यह पीएसएलवी का 55वां मिशन होगा और पीएसएलवी-कोर अलोन वैरिएंट का उपयोग करते हुए 15वां मिशन तथा दूसरे लॉन्च पैड से 16वां पीएसएलवी प्रक्षेपण होगा।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव