रास में उठा ऊंचाहार-अमेठी रेल परियोजना में देरी का मुद्दा; कांग्रेस सांसद की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रास में उठा ऊंचाहार-अमेठी रेल परियोजना में देरी का मुद्दा; कांग्रेस सांसद की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रास में उठा ऊंचाहार-अमेठी रेल परियोजना में देरी का मुद्दा; कांग्रेस सांसद की उच्चस्तरीय जांच की मांग
Modified Date: December 12, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने ऊंचाहार-अमेठी रेल लाइन परियोजना के कार्यान्वयन में देरी का मुद्दा उठाया और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने तथा अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की।

तिवारी ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ऊंचाहार-अमेठी रेल लाइन उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी जिलों को जोड़ने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण रेल परियोजना है।

तिवारी ने कहा कि यह मार्ग लगभग 66 किलोमीटर लंबा है, जिसका उद्देश्य रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ जिलों के 81 गांवों को जोड़ना है। इस रेलवे लाइन पर सात स्टेशन प्रस्तावित हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण जैसे कार्य वर्षों पहले पूरे किए जा चुके हैं और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था, लेकिन विगत कई वर्षों से परियोजना की प्रगति की गति बहुत धीमी है। उन्होंने सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने तथा विभिन्न एजेंसियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की।

भाषा अविनाश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में